news
“Excellence in Administration & Culture of Commitment”
लखनऊ (11 जून 2022 ) ब्रह्मकुमारीज गोमतीनगर की ओर से प्रशासकों के लिए ‘प्रशासन में उत्कृष्टता एवं प्रतिबद्धता की संस्कृति’ के लिए आध्यात्मिकता सशक्तिकरण पर एक अभियान का भव्य शुभारंभ, नगर विकास के नवनिर्मित ट्रेनिंग ऑडिटोरियम “विशाखा” में किया गया जिसमें श्री आर.के.तिवारी, चेयरमैन UPSRTC, श्री रंजन कुमार, संभागीय आयुक्त, लखनऊ; डॉ. रजनीश दुबे, अतिरिक्त मुख्य सचिव, उ०प्र० सरकार; प्रो. हिमांशु राय निदेशक, आईआईएम,इंदौर; श्री अनिल कुमार, एम ०डी०, जलनिगम; श्री जितेंद्र कुमार, प्रमुख सचिव, उ०प्र० सरकार एवं ब्रह्माकुमारीज की प्रशासनिक प्रभाग की अध्यक्षा बी के आशा दीदी जी उपस्थित रहीं.
कार्यक्रम की शुरुआत राजयोगिनी राधा दीदी के स्वागत संभाषण में प्रशासक को एक प्रिय शासक बताया.जो स्वयं के ऊपर शासन कर सकता है वही दूसरों को प्रशासित कर सकता है.उन्होंने इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्माकुमारीज के प्रशासक सेवा प्रभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में एक कार्यक्रम का आयोजन करना सुनिश्चित किया गया है। “राजयोग के द्वारा सकारात्मक सोच” विषय पर ब्रह्माकुमारी वक्ता द्वारा जाकर व्याख्यान दिया जायेगा एवं राजयोग का अभ्यास कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में दिनांक 13 से 18 जून 2022 के मध्य जिलाथिकारी कार्यालय में सम्बन्धित जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारीगणों की उपस्थिति प्रार्थनीय है।
दीप प्रजवल्लन के बाद कार्यक्रम की मुख्य वक्ता, दिल्ली से आई, बी के आशा दीदी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति दुर्गुणों को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं करता है. दया और करुणा के साथ अध्यात्म को जोड़ते हुए उन्होंने बताया कि ब्रह्मकुमारीज में समाज के विभिन्न वर्गों एवं बैकग्राउंड के लोग एक परिवार के समान रहते हैं. आज इस अंतरराष्ट्रीय परिवार के सुशासन की आधारशिला, स्व के ऊपर शासन की महिमा बताई. संस्कृति संस्कारों से और संस्कार कर्म से और कर्म सोच से बनते हैं. राजयोग के माध्यम से हम अपने विचारों का संवर्धन कर सकते हैं. उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस लाखों लोगों को परिवार में, कोई भी व्यक्ति किसी को कोई निर्देश नहीं देता है, लेकिन आपसी प्रेम और सहयोग की भावना के कारण स्व-शासित रहते हैं. यदि प्रशासक, निमित्त एवं ट्रस्टी के भाव के साथ प्रशासन करता है तो बिना किसी तनाव के सुशासन स्वयं स्थापित हो जाता है. राजयोग के माध्यम से हमारी दक्षता एवं अंतर्ज्ञान की क्षमता भी बढ़ जाती है.योग मन को शांत रखता है जिससे हम विपरीत परिस्थिती में भी सही निर्णय ले पाते हैं. हम अपनी असफलताओं का सहज स्वीकार करते हुए , अपनी गलतियों से सबक लेते हुए, सतत अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहते हैं. जो झुकता है उसके अंदर जान होती है, अकड़े रहना मुर्दा होने की पहचान होती है.
मुख्य अतिथि श्री आर के तिवारी जी प्रशासन में आध्यात्मिक सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि धन एवं दंड देने की सशक्ता, आम आदमी के लिए दुःख का कारण बनता है. सशक्तिकरण सामान्य जन का भी होना चाहिए और उसके लिए दया एवं करुणा का उपयोग प्रशासन में होना जरूरी है.
श्री रजनीश दुबे जी ने सामाजिक प्रतिबद्धता के बारे में बोलते हुए कहा कि आज व्यक्ति के पास जीवन में अत्यधिक विकल्प होने के कारण ही वह परेशान रहता है. व्यक्ति की पहचान वह किन विकल्पों को अस्वीकार करता है, उससे होती है. उसके मूल्य उसके जीवन को परिभाषित करते हैं. समत्व योग अर्थात सर्व के प्रति समान भाव की विशेषता गिनाई. करोन काल के अनुभवों को शेयर करते हुए बताया उस समय सहयोग एवं समभाव तथा ब्रह्माकुमारियों के इन मूल्यों के सशक्तिकरण से ही हम इस विकट परिस्थितियों को बहुत ही विशेष तरीके से सामना करने में सक्षम हो सके.
तत्पश्चात यू पी संगीत नाटक अकादमी के बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर, बड़ी संख्या भाग लेने के लिए पूरे प्रदेश से आए उपस्थित सरकारी एवं निजी प्रशासनिक अधिकारियों की वाहवाही लूटी.
प्रोफसर हिमांशु राय ने आवश्यकता और इच्छाओं के बीच में अंतर को महसूस करने की आवश्यकता को बताते हुए कहा कि हमारे पास जो है, वह हमारी आवश्यकताओं के लिए पर्याप्त है लेकिन इच्छाओं के लिए कितना भी पर्याप्त नहीं होता है. ब्रह्माकुमार सीताराम मीणा, आईएएस ने अपना राजयोग का 22 वर्षों का अनुभव सबके साथ साझा किया.
Gomtinagar
माननीय मुख्यमंत्री / उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश को ईश्वरीय निमन्त्रण (Global Summit 2025) देते हुए
माननीय मुख्यमंत्री / उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश को ईश्वरीय निमन्त्रण (Global Summit 2025) देते हुए राजयोगी डॉ० बी० के० मृत्युंजय भाई जी


news
उत्तर प्रदेश विधान सभा, लखनऊ – डॉ मोहित गुप्ता, नई दिल्ली

news
Shiv Jayanti & Jal Jan Abhiyan Programme (18-19 February, 2023)
गुलजार उपवन सेवाकेंद्र के ऑडिटोरियम में शिव जयन्ती कार्यक्रम के साथ “जल जन अभियान” कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय जल शक्ति मंत्री, उत्तर प्रदेश, भ्राता स्वतंत्रदेव सिंह जी थे। मंत्री जी ने बी के राधा दीदी जी को बधाई देते हुए इस अभियान के महत्व को उजागर किया और बताया कि जल संरक्षण हमारी सामाजिक एवं सांस्कृतिक विरासत का अंग है। ब्रह्माकुमारीज के पास इस कार्य को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए संगठन भी है तो भरपूर कार्य शक्ति भी है। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज के पूरे अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि आपकी संस्था कई दशकों से जन-जन को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का महती कार्य कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने शिवजयंती महोत्सव मानते हुए शिव बाबा का झंडा भी फहराया। कार्यक्रम में बी के मंजू दीदी, भ्राता डी० सी० लाखा जी, पूर्व आई० ए० एस०, भ्राता के० एल० गुप्ता जी, पूर्व डी० जी० पी०, भ्राता रविंद्र अग्रवाल, चेयरमैन, TECNO इंस्टिट्यूट, भ्राता राजीव रमन जी, डायरेक्टर टी० पी० ज्वेलर्स एवं श्रीमती नीता राणा बहन (पत्नी भ्राता सुरेश राणा, पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश) तथा अन्य विशिष्ट व्यक्तियों सहित लखनऊ के बी के भाई बहनों ने भाग लिया।

-
Gomtinagar2 years agoRaksha Bandhan tied to Hon’ble Governor of Uttar Pradesh
-
news2 years agoउत्तर प्रदेश विधान सभा, लखनऊ – डॉ मोहित गुप्ता, नई दिल्ली
-
LIVE2 years agoमहामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी के लखनऊ आगमन
-
event2 years agoKnow The Secret To Live Right, Think Right, Creating Right Karmas Always | BrahmaKumaris | Lucknow
-
Gomtinagar1 year agoRaksha Bandhan tied to Hon’ble Governor of Uttar Pradesh
-
Gomtinagar6 months agoमाननीय मुख्यमंत्री / उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश को ईश्वरीय निमन्त्रण (Global Summit 2025) देते हुए
-
Gomtinagar5 months ago11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – 21 जून 2025
-
Gomtinagar4 months agoRaksha Bandhan (Rakhi) Service : 8-9 August, 2025







