Connect with us
Gomtinagar2 months ago

लखनऊ, 17 मई, 2025 - राजयोगी डॉ० बी० के० मृत्युंजय भाई जी, कार्यकारी सचिव, ब्रह्मा कुमारीज़, माउंट आबू एवं चेयरपर्सन, एजुकेशन विंग के लखनऊ आगमन पर ईश्वरीय सेवार्थ उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भ्राताश्री योगी आदित्यनाथ जी एवं माननीय उप मुख्यमंत्री भ्राताश्री ब्रजेश पाठक जी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट किया गया। भ्राता मृत्युंजय भाई जी ने आगामी होने वाले कार्यक्रम Global Summit 2025 का निमन्त्रण दिया। इस अवसर पर भ्राता राधेश्याम (उद्योगपति), चंडीगढ़, भ्राता गिरीश, भ्राता रविन्द्र अग्रवाल (उद्योगपति), लखनऊ, राजयोगिनी बी० के० राधा बहन, बी० के० मंजू बहन एवं बी० के० सुमन बहन उपस्थित थे।

माननीय मुख्यमंत्री / उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश को ईश्वरीय निमन्त्रण (Global Summit 2025) देते हुए राजयोगी डॉ० बी० के० मृत्युंजय...